Albelakhatri.com

Hindi Hasya kavi Albela Khatri's blog

ताज़ा टिप्पणियां

Albela Khatri

आइये, श्री राज भाटिया के लिए मिलकर प्रार्थना करें.....

प्यारे ब्लॉगर मित्रो !

हमारे सबके प्रिय, सम्माननीय और वरिष्ठ ब्लॉगर

श्रीमान राज भाटिया जी अस्वस्थ हैं और हम सब

चाहते हैं कि वे शीघ्र स्वस्थ हो जाएँ............



मैंने आज उनके स्वास्थय लाभ के लिए उपवास रखा है

और अपने मालिक से प्रार्थना भी की हैआप भी दुआ

कर रहे होंगे कि वे जल्द तन्दुरुस्त हो जाएँ ...

तो क्यों यों करें...........मिल कर प्रार्थना करें........



कल अर्थात शनिवार को भारतीय समय के अनुसार प्रातः काल

ठीक 10 बजे मैं प्रार्थना करूंगा , आपसे निवेदन हैं ...उस समय आप

जहाँ भी, जिस काम में भी हों, 108 बार अपने-अपने इष्ट का स्मरण

करके प्रार्थना का बल बढायें और आपसी सम्बन्धों में और निकटता

लाने में महती भूमिका निभाएं ...........

आशा है, आप सब सहमत होंगे.................


-अलबेला खत्री
_____

_____________ॐ नमः शिवाय ..........

हमने पूर्ण मन और आत्मा से पुकार कर प्रभु को याद किया ।

बन्धुवर राज भाटिया जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की ।

प्रभु हमारी सामूहिक पुकार अवश्य सुनेंगे ....ॐ नमः शिवाय ...


26 comments:

राजीव तनेजा August 21, 2009 at 11:28 PM  

ईश्वर से यही प्रार्थना है कि राज भाटिया जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएँ

Anil Pusadkar August 21, 2009 at 11:46 PM  

मै आपके साथ हूं।ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि वे ज़ल्द स्वस्थ्य हो जायें।

Mithilesh dubey August 21, 2009 at 11:55 PM  

भगवान से दुआ करता हूं, भटिया जी जल्द से जल्द ठिक हो जायें।

शिवम् मिश्रा August 22, 2009 at 12:04 AM  

अलबेला जी , आप को हिन्दी में टिप्पणी देते देख ख़ुशी हुयी | बहुत बहुत बधाई |

शिवम् मिश्रा August 22, 2009 at 12:06 AM  

अलबेला जी , आप को हिन्दी में टिप्पणी देते देख ख़ुशी हुयी | बहुत बहुत बधाई |
ईश्वर से यही प्रार्थना है कि राज भाटिया जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएँ |

शरद कोकास August 22, 2009 at 12:23 AM  

प्रार्थना में हम भी शामिल हैं

Prem August 22, 2009 at 12:49 AM  

prabhu se hamari bhi prarthana hai

Dr Parveen Chopra August 22, 2009 at 1:00 AM  

राज भाटिया जी, रब तुहानूं बहुत ही जल्दी बिल्कुल तंदरूस्त करे।
वैसे मैंने तो अभी उन की एक पोस्ट देखी है उन की भारत यात्रा के बारे में --- Get well soon, dear Bhatiaji.
Any service for me ?
God bless you with a very very long and healthy life !!

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" August 22, 2009 at 1:29 AM  

भाटिया जी के शीघ्र स्वास्थय लाभ हेतु हमारी भी प्रभु से प्रार्थना है!!

Alpana Verma August 22, 2009 at 1:41 AM  

..Raj ji bimaar hain,yah khabar aap se mili.jaaankar dukh hua.
Ishwar se meri bhi prarthna hai ki unhen jald se jald swasthya labh hon.

Arvind Mishra August 22, 2009 at 5:14 AM  

जी हम भी सम्मिलित होते हैं !

संगीता पुरी August 22, 2009 at 6:30 AM  

बिल्‍कुल शामिल रहेंगे .. वैसे उन्‍हें हुआ क्‍या है ?

श्यामल सुमन August 22, 2009 at 7:00 AM  

राज भाटिया जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं।

विवेक रस्तोगी August 22, 2009 at 7:13 AM  

हम भी शामिल हैं उनके लिये प्रार्थना में।

अविनाश वाचस्पति August 22, 2009 at 7:15 AM  

एक राज की बात बतलाऊं
राज भाटिया जी के बारे में
वे मन से सदा स्‍वस्‍थ हैं
और स्‍वस्‍थ ही रहेंगे
तन तो बावला है सबका
मन के साथ पता नहीं
क्‍यूं नहीं चलता है

gazalkbahane August 22, 2009 at 8:17 AM  

बहुत अच्छे इन्सान हैं ईश-कृपा से जल्द स्वस्थ होंगे,
श्याम सखा श्याम

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' August 22, 2009 at 8:27 AM  

अलबेला खत्री जी!
इस दुआ में हम भी आपके साथ हैं।

स्वप्न मञ्जूषा August 22, 2009 at 8:33 AM  

ॐ प्रार्थना में हम भी शामिल हैं ॐ

Udan Tashtari August 22, 2009 at 8:41 AM  

राज भाटिया जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएँ -यही मेरी हार्दिक कामना है.

निर्मला कपिला August 22, 2009 at 8:59 AM  

हम तो जब से पता चला है रोज़ प्रार्थना करते हैं आज विशेश रूप से करेम्गे कल उनकी मेल मिली तब तसल्ली हुई कि वो जल्दी ठीक हो जायेंगे आभार्

शारदा अरोरा August 22, 2009 at 11:19 AM  

राज जी के स्वास्थ्य लाभ के लिए हमारी भी हार्दिक शुभकामनाएं हैं |

हरकीरत ' हीर' August 22, 2009 at 11:50 AM  

Raj ji ke bare aapse hi pta chla ....kya hua hai unhein....?

Rub se ardas hai ve jald swasth labh karein .....!!

Anonymous August 22, 2009 at 12:26 PM  

अभी पढ़ पाया यह पोस्ट।
मेरी शुभकामनाएँ राज जी के साथ हैं।
उत्सुकता यही है कि हुआ क्या?

Anonymous August 22, 2009 at 3:49 PM  

Haardik Shubhkaamnaayen.
वैज्ञानिक दृ‍ष्टिकोण अपनाएं, राष्ट्र को उन्नति पथ पर ले जाएं।

Sudhir (सुधीर) August 22, 2009 at 6:34 PM  

भाटिया जी के स्वास्थ्य लाभ हेतु हम भी ईश्वर से प्रार्थी हैं

Anonymous August 22, 2009 at 8:23 PM  

आमीन

Post a Comment

My Blog List

myfreecopyright.com registered & protected
CG Blog
www.hamarivani.com
Blog Widget by LinkWithin

Emil Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Followers

विजेट आपके ब्लॉग पर

Blog Archive