हमारे बच्चे-बच्चियां भी कमाल करते हैं
स्कूल से आते हैं तो घर में धमाल करते हैं
इनकी शैतानियों की नहीं कोई सीमा रेखा
आज मेरे आँगन में मैंने ऐसा दृश्य देखा
अर्चना ने रचना को मारा
तो रचना ने मदद के लिए किसी को नहीं पुकारा
संरचना ने पूछा -
रचना ! इसका क्या कारण है ?
वो बोली-
ये मेरी बहाद्दुरी का उदाहरण है .....
________________कुछ देर बाद .....
रचना ने अर्चना को मारा
तो अर्चना ने पूरे मोहल्ले को पुकारा
संरचना ने पूछा
अर्चना ! इसका क्या कारण है ?
वो बोली
ये संगठन शक्ति का उदाहरण है
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
6 comments:
इसी का नाम संगठन है और संगठन में शक्ति है।
बधाई।
वाह ......भाई albela जी ........... काया बात liki है......... mazaa आ गया...... सच में दोनों shaktiyaa अपने अपने आप में ठीक ही हैं..............
ये जान कर बहुत ख़ुशी हूई की आपको मेरा लिखा पसंद आया। आप ही के सानिधय मे लिखना जारी रखेंगे। मिलते रहिएगा।
सगंठन मे ही शक्ती होती है। बेहतरिन रचना।
बाजपेयीजी ने सुषमा,ममता, माया, जया को जमा कर लिया तो आपने रचना, अर्चना,सीमा, रेखा को सदा लगाई:)
सत्य वचन...
साथी हाथ बढाना...साथी रे ...करते हुए "नया दौर" में पूरी सड़क तैयार हो गई थी
Post a Comment