आग से आग बुझाने का हुनर रखते हैं
हम सितमगर को सताने का हुनर रखते हैं
मौत क्या हमको डराएगी अपनी आँखों से
मौत को आँख दिखाने का हुनर रखते हैं
कोई आँखों से पिलाता है, कोई होटों से
हम तो बातों से पिलाने का हुनर रखते हैं
कद्रदां हो तो कोई देखे क़रिश्मा अपना
ख़ुद रो कर भी हँसाने का हुनर रखते हैं
पाई है हमने विरासत में कबीरी यारो
जो भी है पास, लुटाने का हुनर रखते हैं
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
6 comments:
बस करो भाई,हमको तो लग गई है।मज़ा आ गया।
नर हैं तो हूं (हु) नर ही रखेंगे न
अलबेला जी बहुत अलबेली और मस्त रचना
धन्यवाद
कद्रदां हो तो कोई देखे क़रिश्मा अपना
ख़ुद रो कर भी हँसाने का हुनर रखते हैं
पाई है हमने विरासत में कबीरी यारो
जो भी है पास, लुटाने का हुनर रखते हैं
Albela ji,
atisundar!!!
वाह वाह..कमाल की रचना. शुभकामनाएं.
रामराम.
Beautiful peace of work,Congratulations!!!
Post a Comment