कुछ ही दिनों का
मेहमान है ये पतझड़,
देखो आने वाली है बहार मेरे देश में
शीतल हवायें और
मादक फिजायें बन्धु
झूम-झूम गायेंगी मल्हार मेरे देश में
कितना सुकून, कितना
आनन्द होगा जब
खुशियों के फूटेंगे अनार मेरे देश में
सुख की सरिता में
कमल पे सवार माता
शारदा बजायेगी सितार मेरे मेरे देश में
-------------------वैसे तो शारदा माता वीणा बजाती हैं
लेकिन उनका मूड हो तो सितार क्या गिटार भी बजा सकती हैं ..हा हा हा हा
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
9 comments:
बहुत बढिया भाई. संगीत तो संगीत होता है चाहे वीणा, गिटार या सितार से निकले.:)
रामराम.
हा.. हां...फंस गए मन्नू दो लुगाइयों के बिच में !!! एक ही काफी होती है यहाँ तो दो दो !!!
वो सुबह कभी तो आयेगी........
maf kijiye shri Vishwa Mohan bhatt guitar par veena bajate hain. fir vo to maa sharda hai guitar se jiski aavaz chahengi uski nikal lengi.
सकारात्मक विचार पढ़कर अच्छा लगा, वर्ना हिंदी ब्लॉग्गिंग की दुनिया में ऐसा लगता है कि, 24 घंटे, कोई 'सत्यकथा' और 'मनोहर कहानियां' पढ़ा रहा हो. :-)
गलती से वहा की टिपण्णी यहाँ पोस्ट हो गयी है, और यहाँ की टिपण्णी के लिए शब्दों की तलास है!!
शुभकामनायें जल्दी से वो दिन आये
ant mazeedar hai
-------------------वैसे तो शारदा माता वीणा बजाती हैं
लेकिन उनका मूड हो तो सितार क्या गिटार भी बजा सकती हैं ..हा हा हा हा
sab kuch alag tarah se dekhne ka aapka nazariya bahut hi pasand aaya...
Post a Comment