लक्ष्य यदि पक्का है
तो
दुक्की भी इक्का है
यह मेरा बनाया मुहावरा नहीं ...सार्वभौमिक सत्य है
श्रम साधकों ने
अपनी सिद्धि पताका
सदैव सफलता के शिखर पर फहराई है
पूर्ण पराक्रम के साथ ये बात दोहराई है
कि मानव को
महामानव होने का
जन्मसिद्ध अधिकार है
साधन सीमित
लक्ष्य असीमित
राहें दुष्कर
गति निरन्तर
इस रंग का
इस ढंग का
तपस्वी होना आपही का बूता था
जिनका हौसला आकाश छूता था
हाथ
जहाँ बढ़ा दिए......बज उठा शंख साफल्य का
चूंकि आपका इरादा
अडिग व पक्का बन कर उभरा
इसलिए आपका हर पत्ता
हुक्म का इक्का बन कर उभरा
मैं पूर्व का कवि
पश्चिम के गायक को
करुणा के सुरदायक को
पॉप के उन्नायक को
नृत्य के महानायक को
अर्थात
आपको
आपकी सृजन शक्ति को सलाम करता हूँ
हे माइकल जैकसन !
मैं आपकी स्मृति को प्रणाम करता हूँ
_________प्रख्यात पॉप गायक माइकल जैकसन के निधन पर __________
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
5 comments:
माइकल जैक्सन के दीवानों में हम भी थे एक समय. बाद में वे विवादों में उलझते गए और उनकी सर्जनात्मकता ठहर सी गई थी.- आइ एम बैड, ब्लैक एंड व्हाइट जैसे दर्जनों बेहद लोकप्रिय और अमर गीतों के रचयिता को श्रद्धांजलि.
हार्दिक श्रद्धांजली .
रामराम.
Michael Jackson ke kuch songs to hamahe bhi behad pasand hain......
हार्दिक श्रद्धांजली
हार्दिक श्रद्धांजली
Post a Comment