मैयाजी हम आये
तुम्हारे दरबार
मन में लगा कर ध्यान तुम्हारा
बोलें जय
मैयाजी हम ........
हम सब तेरे बालक मैया, तू सबकी महतारी
तेरी एक झलक पे माता ये जीवन बलिहारी
इन नैनों की प्यास बुझाजा
मैया पल भर को ही आ जा
तेरे लाड़ले करें पुकार ................मैयाजी हम
आज तलक तेरे द्वारे से भक्त गया न
उस पर कोई आंच न आये जिसकी तू हो वाली
तेरी महिमा सब से न्यारी
तेरी आरती जिसने उतारी
उसका हो गया बेड़ा पार .............मैयाजी हम
जगदम्बे ! तेरे चरण कमल से फूटे नेह के धारे
भले-बुरे, धनवंते-निर्धन सब हैं तुझ को प्यारे
माता तू ममता की मूरत
बड़ा शुभ है आज मुहूरत
आ जा ...सिंह पे हो के सवार .......
मैयाजी हम आये
तुम्हारे दरबार
मन में लगा कर ध्यान तुम्हारा
बोलें जय जयकार
तुम्हारे दरबार
मन में लगा कर ध्यान तुम्हारा
बोलें जय
मैयाजी हम ........
हम सब तेरे बालक मैया, तू सबकी महतारी
तेरी एक झलक पे माता ये जीवन बलिहारी
इन नैनों की प्यास बुझाजा
मैया पल भर को ही आ जा
तेरे लाड़ले करें पुकार ................मैयाजी हम
आज तलक तेरे द्वारे से भक्त गया न
उस पर कोई आंच न आये जिसकी तू हो वाली
तेरी महिमा सब से न्यारी
तेरी आरती जिसने उतारी
उसका हो गया बेड़ा पार .............मैयाजी हम
जगदम्बे ! तेरे चरण कमल से फूटे नेह के धारे
भले-बुरे, धनवंते-निर्धन सब हैं तुझ को प्यारे
माता तू ममता की मूरत
बड़ा शुभ है आज मुहूरत
आ जा ...सिंह पे हो के सवार .......
मैयाजी हम आये
तुम्हारे दरबार
मन में लगा कर ध्यान तुम्हारा
बोलें जय जयकार
1 comments:
इस भजन की राग का भी बता देते तो बड़ी मेहरबानी होती !!
Post a Comment