अभी - अभी मुरारी पारीकजी ने मुझे सलाह दी है कि मैं
बनारस जाने वाली बात अपनी पत्नी को न बताऊँ क्योंकि
यदि उसने साड़ी मंगाली तो वाट लग जायेगी
कारण कि वहाँ साड़ी महँगी मिलती हैं । मैं उनसे कहना चाहता हूँ
कि आप मेरे घर की चिन्ता बिल्कुल न करें क्योंकि मेरी पत्नी
बहुत ..........ही..........कंजूस है, इतनी कंजूस है कि पूछो मत ।
एक बार मैंने कलकत्ता से 6000 की साड़ी खरीद कर
उसके लिए भेजी लेकिन फोन पर बताया कि सिर्फ़ 600 की है ,
पहन लेना ...अच्छी लगे तो बोलना और भी भेज दूंगा क्योंकि
मैं जानता था कि 6000 की बता दूंगा तो 6 जनम तक
नहीं पहनेगी ....,,इसलिए कुछ दिन बाद मैंने फोन किया
कि कैसी रही साड़ी ?
वो बोली - बहुत ही अच्छी ....मज़ा आगया.... आपने जो 600 में
खरीदी थी वो मैंने यहाँ 800 में बेच दी है,
100-200 साडियां और ले आओ , बहुत कमाई हो जायेगी
................हा हा हा हा हा हा हा हा
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
14 comments:
वे तो केवल कंजूस हैं पर आप ? मत पूछिये :)
यदि अपने कार्टून बने तो प्रथम भाव तो गर्व का होना चाहिए क्योंकि अख़बार के प्रथम प्रष्ट पर जगह जो मिलती है.
वैसे भी हँसाने वाला अन्दर से कितना भी ग़मगीन क्यों न हो, अपने को कार्टून बना कर दूसरों को हंसा कर ही चैन लेता है........
अपना कार्टून स्वतः अपने ही ब्लाग पर अवतरित करने की जो हिमाकत की उसका तहे दिल से स्वागत है.
चन्द्र मोहन गुप्त
आखिर वाट तो लग ही गयी !!!
वाह घनी चोकी कमाई करवाई भाभी जी ने....हा..हा..हा..
सोच रहा हूँ ..अपनी बत्तीसी परमानेंटली आपके ब्लॉग पर चेप दूं....वहीं चिपकी हंसती रहेंगी...
अलबेला जी
मै साडियो का व्यापार करना चाहता हू. मै 500 रूपये मे ही बनारसी साडी सप्लाई कर दूंगा.
हा हा ---
कंजूस
निकालते हैं
सदा ही जूस
कभी पैसे का
कभी बुद्धि का
कंजूस जी
निकालें कभी
कान का भी जूस।
बहुत अच्छा किया. जूंठ की कुछ तो सजा मिलनी ही चाहिये.:)
रामराम.
अब समझे आप कैसे करो्ड़पति हो गये... बिजनेस फॉर्मुला आउट कर दिया आपने...:)
व्यापारिक बुद्धि कहलाई यह तो!! हा हा!
अजी अगर यह पोस्ट उन्होने पढ ली तो ???
mazzedara
:D ..yah bhi khuub rahi!
भैया ये सच्मुच मे हुआ है क्या?
बेचारे मुरारी...
Post a Comment