प्रख्यात कवि और रंगकर्मी पद्मभूषण श्री हबीब तनवीर का आज भोपाल में लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया ।
थियेटर के भीष्म पितामह कहे जाने वाले हबीब तनवीर के न रहने से रंग मंच की अपूरणीय क्षति हुई है और देश का रंग मंच अनाथ हो गया है .........................
अल्लाह ताला मरहूम को जन्नत अता फ़रमायें और दर्द में डूबे उनके परिवार को ढाढस बख्शे...आमीन !
hindi hasyakavi sammelan in mangalore by MRPL
-
शानदार, शानदार, शानदार …………………
शानदार और जानदार रहा मंगलूर रिफ़ाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड द्वारा
राजभाषा विभाग के तत्वाधान में डॉ बी आर पाल द्वारा आ...
10 years ago
6 comments:
सद्गत की आत्मा की शांति की कामना करता हूँ.
बहुत दुख हुआ उनकी आत्मा की शान्ति के लिये भगवान से प्रार्थना करती हूँ
वे सचमुच महान थे , वे उन चाँद लोगों में से थे जिन्होंने नाटक को आम लोगों का नाटक बनाने का प्रयास किया , उनके एक एक नाटक में कहीं न कहीं सिस्टम से लड़ते हुए दीखते थे , इश्वर उन्हें शांति दे
श्रदांजली!!!
भगवान से प्रार्थना करता हूँ की उनकी आत्मा को शान्ति मिले
श्रद्धांजलि में भी कतरब्योंत...कुछ ठीक नहीं लगा..आपसे ऐसे दो-टूक सूचना की उम्मीद तो नहीं ही थी.
कम से कम २-४ वाक्य और लिख देते ...खैर. और रही बात हबीब साहब के किसी ख़ास प्रान्त विशेष से बाँध देने की तो उनका व्यक्तित्व इतना गौण नहीं है जो भोपाल रायपुर के रंगमंच तक बात की जाए..
Post a Comment