बड़ा सुख दीना तूने माँ
ओ धरती माँ
तेरे चरणों में लोट-लोट जाऊँ माँ
ओ मेरी माँ
ओ धरती माँ
तेरे चरणों में लोट-लोट जाऊँ माँ
ओ मेरी माँ
तेरे हरे आँचल में अमृत के धारे हैं
नदी-नहरों में तेरे दूध के फौव्वारे हैं
नदी-नहरों में तेरे दूध के फौव्वारे हैं
माता तेरी ममता की मीठी-मीठी छाँव में
झांझर सी बजती है पवन के पाँव में
झांझर सी बजती है पवन के पाँव में
छोटे बड़े ऊँचे नीचे सभी तुझे प्यारे माँ
हम सारे बालक तेरी आँखों के तारे माँ
हम सारे बालक तेरी आँखों के तारे माँ
भेद-भाव नहीं करती किसी के साथ रे
सभी के सरों पे तेरा एक जैसा हाथ रे
सभी के सरों पे तेरा एक जैसा हाथ रे
गैन्दे में गुलाब में चमेली में चिनार में
पीपल बबूल नीम आम देवदार में
पीपल बबूल नीम आम देवदार में
पत्ते - पत्ते में भरा है रंग तेरे प्यार का
तेरे मुस्कुराने से है मौसम बहार का
तेरे मुस्कुराने से है मौसम बहार का
झरनों में माता तेरी ममता का जल है
सागरों की लहरों में तेरी हलचल है
सागरों की लहरों में तेरी हलचल है
वादियों में माता तेरे रूप का नज़ारा है
कलियों का खिलखिलाना तेरा ही इशारा है
कलियों का खिलखिलाना तेरा ही इशारा है
तूने जो दिया है वो दिया है बेहिसाब माँ
हुआ है न होगा कभी, तोहरा जवाब माँ
हुआ है न होगा कभी, तोहरा जवाब माँ
तेरी महिमा का मैया नहीं कोई पार रे
तेरी गोद में खेले हैं सारे अवतार रे
तेरी गोद में खेले हैं सारे अवतार रे
सोना चाँदी ताम्बा लोहा कांसी की तू खान माँ
हीरों- पन्नों का दिया है तूने वरदान माँ
हीरों- पन्नों का दिया है तूने वरदान माँ
तेरे ही क़रम से हैं सारे पकवान माँ
कैसे हम चुका पाएंगे तेरे एहसान माँ
कैसे हम चुका पाएंगे तेरे एहसान माँ
तेरी धानी चूनर की शान है निराली रे
दशों ही दिशाओं में फैली है हरियाली रे
दशों ही दिशाओं में फैली है हरियाली रे
केसर और चन्दन की देह में जो बन्द है
मैया तेरी काया की ही पावन सुगन्ध है
मैया तेरी काया की ही पावन सुगन्ध है
यीशु पे मोहम्मद पे मीरा पे कबीर पे
नानक पे बुद्ध पे दया पे महावीर पे
नानक पे बुद्ध पे दया पे महावीर पे
सभी महापुरुषों पे तेरे उपकार माँ
सभी ने पाया है तेरे आँचल का प्यार माँ
सभी ने पाया है तेरे आँचल का प्यार माँ
पन्छियों के चहचहाने में है तेरी आरती
भोर में हवाएं तेरा आँगन बुहारती
भोर में हवाएं तेरा आँगन बुहारती
सभी के लबों पे माता तेरा गुणगान है
जगत जननी तू महान है महान है
जगत जननी तू महान है महान है
वे जो तेरी काया पे कुल्हाडियाँ चलाते हैं
हरे भरे जंगलों को सहरा बनाते हैं
हरे भरे जंगलों को सहरा बनाते हैं
ऐसे शैतानों पे भी न आया तुझे क्रोध माँ
तूने नहीं किया किसी चोट का विरोध माँ
तूने नहीं किया किसी चोट का विरोध माँ
मद्धम पड़े न कभी आभा तेरे तन की
लगे न नज़र तुझे किसी दुश्मन की
लगे न नज़र तुझे किसी दुश्मन की
मालिक से मांगते हैं यही दिन रात माँ
यूँ ही हँसती गाती रहे सारी कायनात माँ
यूँ ही हँसती गाती रहे सारी कायनात माँ
चम्बे की तराइयों में तू ही मुस्कुराती है
हिमालय की चोटियों में तू ही खिलखिलाती है
तुझ जैसा जग में न दानी कोई दूजा रे
मैया तेरे चरणों की करें हम पूजा रे
हिमालय की चोटियों में तू ही खिलखिलाती है
तुझ जैसा जग में न दानी कोई दूजा रे
मैया तेरे चरणों की करें हम पूजा रे
बच्चे-बच्ची बूढे-बूढी हों या छोरे-छोरियां
सभी को सुनाई देती माता तेरी लोरियां
सभी को सुनाई देती माता तेरी लोरियां
तेरे अधरों से कान्हा मुरली बजाता है
तुझे देखने से माता वो भी याद आता है
तुझे देखने से माता वो भी याद आता है
तुझ से ही जन्मे हैं ,तुझी में समायेंगे
तुझ से बिछुड़ कर हम कहाँ जायेंगे
तुझ से बिछुड़ कर हम कहाँ जायेंगे
तेरी गोद सा सहारा कहाँ कोई और माँ
तेरे बिना बालक को कहाँ कोई ठौर माँ
तेरे बिना बालक को कहाँ कोई ठौर माँ
ग़ालिब की ग़ज़लें ,खैयाम की रुबाइयाँ
पद्य सूरदास के व तुलसी की चौपाइयां
पद्य सूरदास के व तुलसी की चौपाइयां
तेरी प्रेरणा से ही तो रचे सारे ग्रन्थ हैं
तूने जगमगाया माता साहित्य का पन्थ है
तूने जगमगाया माता साहित्य का पन्थ है
3 comments:
बहुत खूब लिखा है आपने।
गीत थोडा लम्बा हो गया है। मेरी समझ से थोडा में ज्यादा कहना अधिक अच्छा होता है।
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary-TSALIIM & SBAI }
aapka kahna sahee hai, kavita sachmuch bahut lambee ho gayi hai, lekin bhai saheb....dharti bhi toh kitni badi hai...HA HA HA HA
humko pasand aai ye rachna !
Post a Comment